भारत के इतिहास में राजस्थान की सदा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है और राजस्थान शौर्य पराक्रम और बलिदान के लिए जाना जाता हैं। यदि भारत के इतिहास से राजस्थान निकाल दिया जाए तो भारत के पास वीर गाथाएं ही नही बचेंगी अपने बच्चों को सुनाने के लिए।
मेरा सौभाग्य हैं कि मैने इस वीर प्रसुधा भूमि पर जन्म लिया।