White जीवन में समय एक सा कभी नहीं रहता, कभी उजाला रहता है तो कभी अँधेरा। जीवन में अँधकार आए,
मन अशांत हो , विश्वास डगमगाने लगे और दुनिया पराई सी लगने लगे तब आशा का दीपक जला लेना। जब तक आशा का दीपक जलता रहेगा
जीवन में कभी अँधेरा नहीं हो सकता। इसलिए अपने मन की आश का
साथ कभी न छोड़े।
©Rajesh kohli
21/1/25