White किसी ने पुछा हम से जींदगी क्या है
हम ने कह दिया जी लिया जो पल वही तो जींदगी है
हर लम्हा जीना जीते चले जाना यही तो जींदगी है
ख्वाब देखना ओर उनको पुरा करना यही तो जींदगी है
खुशी ओर गम, गिला शिकवा यही तो जींदगी है
मज़िल तलाशने ओर मज़िल पाने तक का सफ़र जींदगी है
ना मिल पाये मज़िल तो भटकना भी तो जींदगी है
हर सपने तक पहुंचना जींदगी है
तेरे, मेरे ख्वाब हम सब के ख्वाबों का सफ़र जिन्दगी है
हर रोज एक नया सफर ओर मज़िल को तलाशना ही जींदगी है
हर सपने को हासिल करने की कोशिश करना ही जींदगी है
तेरे मेरे हम सबकी कोशिश की हद जींदगी है
सफर का मकसद तक पहुंचने की जिद जींदगी है
जींदगी का जींदगी हो जाना जींदगी है।
©POONAM SHARMA
#Tulips