पहले के मर्द गालियां सुनना अपने लिए अपमान समझते थे
क्युकी ज्यादातर गालिया मां बहन पर होती है और वो उनके बारे में एक शब्द भी बुरा नही सुन सकते थे
पर आजकल लोगो के जुबान पे गालियां इतनी सरेआम हो गईं है की
समझ नही आता, की अब लोगो को फर्क
नहीं पड़ता की उसकी मां बहन को लोग क्या कह रहे है
या
उनको ये सब सुनना अच्छा लगता है इसलिए ये सब आम हो चला है🧐😅😅
©Priya's poetry life
#Society #Thoughts #Quotes #Life #Life_experience #Opinion #Nojoto #nojotohindi #Hindi #ModernSociety