मैं मिलने आऊंगी तुमसे, गले लगाकर प्यार जताना तुम, कितने पहर कितना याद किया हाथ थामकर बताना तुम,
दूर न जानें की कसम देकर हाथ पकड़ के पास बैठाना तुम, दिल को ढेरों बातें आंखों से धीरे धीरे मुझको समझाना तुम,
सब भूलकर सब छोड़कर, अपना मुझको बनाना तुम
मैं मिलने आउंगी तुमसे,
गले लगाकर प्यार जताना तुम...!!
©Poetess Yogita Tiwari
#love