तेरा एहसास
-------------
ये होना तेरा मेरे पास
मेरे तकिए के नीचे तेरा एहसास
ख्वाबों में रोज रात तेरा आना
तेरे बालों को मेरा सहलाना
फिर अकेला छोड़ सुबह तेरा चले जाना
अखरता है पर हर रात रहता है तेरा इंतजार
कहीं आज रात होगा मुकम्मल हमारा प्यार
©Jyotsna Sharma निवेदिता
#Shajar