आज का ज्ञान जीवन की वास्तविकता कुछ ऐसी है जिस प्रकार एक मूर्तिकार मूर्ति बनाता है
पर जब तक उसपे रंग नही चढ़ जाता तब तक वह उसके लिए एक पत्थर के समान ही होती है
और जैसे ही उसपे रंग चढ़ जाता है वह उसको भगवान मान लेता है
अगर उसके बाद वो उसको स्पर्श भी कर ले तो वह अपवित्र हो जाती है
ठीक उसी तरह आज एक मनुष्य दूसरे के साथ कर रहा है अगर आपके पास पैसा घर मकान गाड़ी सब कुछ है
तो आपकी बहोत इज्जत होगी पर अगर आप एक साधारण मनुष्य की तरह है तो लोग आपसे बात करना भी पसन्द नही करेंगे ये जीवन की सच्चाई हैं
By deepak gautam
©Deepak Gautam
#aajkagyaan