ज़िंदगी की गाड़ी कभी, ग़मों की लाल बत्ती से थम सी | हिंदी कविता

"ज़िंदगी की गाड़ी कभी, ग़मों की लाल बत्ती से थम सी जाती है, चलते रहने का नाम है ज़िंदगी, हौंसले की पीली बत्ती हमें चलने के लिए तयार करवाती है। अपनों का साथ और प्रभु पर विश्वास ही तो, गिरे हुए को उठाकर चलने को हरी बत्ती दिखाती है । इसलिए लाल बत्ती से मत घबराना , ज़िंदगी की गाड़ी को सही दिशा में ले जाना, और हरी बत्ती होते ही नए सफ़र पर निकल जाना । चलती का नाम है ज़िंदगी, बस चलते जाना,चलते जाना॥ ©Vasudha Uttam"

 ज़िंदगी की गाड़ी कभी,
ग़मों की लाल बत्ती से थम सी जाती है,
चलते रहने का नाम है ज़िंदगी, 
हौंसले की पीली बत्ती हमें चलने के लिए तयार करवाती है।
अपनों का साथ और प्रभु पर विश्वास ही तो,
गिरे हुए को उठाकर चलने को हरी बत्ती दिखाती है ।

इसलिए लाल बत्ती से मत घबराना ,
ज़िंदगी की गाड़ी को सही दिशा में ले जाना,
और हरी बत्ती होते ही नए सफ़र पर निकल जाना ।
चलती का नाम है ज़िंदगी, बस चलते जाना,चलते जाना॥

©Vasudha Uttam

ज़िंदगी की गाड़ी कभी, ग़मों की लाल बत्ती से थम सी जाती है, चलते रहने का नाम है ज़िंदगी, हौंसले की पीली बत्ती हमें चलने के लिए तयार करवाती है। अपनों का साथ और प्रभु पर विश्वास ही तो, गिरे हुए को उठाकर चलने को हरी बत्ती दिखाती है । इसलिए लाल बत्ती से मत घबराना , ज़िंदगी की गाड़ी को सही दिशा में ले जाना, और हरी बत्ती होते ही नए सफ़र पर निकल जाना । चलती का नाम है ज़िंदगी, बस चलते जाना,चलते जाना॥ ©Vasudha Uttam

#TrafficLights
#Nojoto
#nojotonews
#nojotoenglish @Ravi vibhute @Dr. Giridhar Kumar @MR.KUMAR Pradeep Sargam💐💐 @Jassi Jass @Chandramukhi Mourya Bhagat

People who shared love close

More like this

Trending Topic