तुम्हें लिखूं...✍️
तुम्हें लिखूं या
तुम्हारी याद लिखूं।
तुम्हारी आहट लिखूं या,
तुम्हारी चाहत लिखूं।
तुम्हारा ख्वाब लिखूं या,
तुम्हारी ख्वाइश लिखूं।
तुम्हारा दर्द लिखूं या,
तुम्हारे आंसू लिखूं।
तुम्हारी सांसें लिखूं या,
तुम्हारी धड़कन लिखूं।
तुम्हारे अल्फाज़ लिखूं या,
तुम्हारे जज़्बात लिखूं।
कोई शिकायत है मुझसे
तो तुम ही बताओ मैं क्या लिखूं..?✍️
@वकील साहब
©love you zindagi
#InspireThroughWriting #kyalikhun #Dard #ahsas