"कभी हंसना है कभी रोना है,
कभी पाना है कभी खोना भी,
बागों में कोमल फूलों के साथ
है सख़्त कांटों का साथ भी,
ज़िंदगी में चाहे गम मिले हो
संग है खुशियों की बरसात भी,
ज़िंदगी है बस चंद लम्हों की मेहमान
और मंज़िल तक का ये सुहाना सफ़र
बीती बातों और यादों के साए में,
कभी मुश्किल है कभी आसान भी।
©Sonal Panwar
"