एक शहीद फौजी 🙏शहीद भगत सिंह को उसके आजाद भारत की स्थिति
वर्णन करते हुए :–
क्या सुनाओ किस्सा तुझको तेरे हिंदुस्तान का,
क्या बताऊं क्या हाल है अब तेरे हिंदुस्तान का,
गुलाम है अंग्रेजी सोच का हर बच्चा हिंदुस्तान का
जात पात में बट गया हर शख्स हिंदुस्तान का,
क्या सुनाओ किस्सा तुझको तेरे हिंदुस्तान का।
नेताओं ने कर डाला सत्यानाश हिंदुस्तान का
कुर्सी खातिर लड़ा दिया हर धर्म हिंदुस्तान का,
बलात्कार पीड़ितों की चीखों से हर कोना गुंजा हिंदुस्तान का,
देश में यह हाल है अब महिलाओं पर अत्याचार का।
प्रकोप इतना बढ़ गया देश मे भ्रष्टाचार का,
गरीब और भी मजबूर हो गया तेरे हिंदुस्तान का,
देशभक्ति का नारा लगाकर चला दौर भ्रष्टाचार का,
शासन और प्रशासन आधार है भ्रष्ट-आचार का।
कैसे अब ये देश चुकाए कर्ज तेरे बलिदान का,
क्या सुनाऊं किस्सा तुझको तेरे हिंदुस्तान का
भगत बहुत बुरा हाल है अब तेरे हिंदुस्तान का।।
©kuश
#bhagatsingh #Desh #India #Dil
#shaheeddiwas