White सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़े
पत्थर की तरह बेजान और रिश्ते नाम के क्यूँ है
दिन में आराम नहीं रात में आखिर नीद नहीं
हर शख्स आखिर पैसे के पीछे परेशान क्यूं है
क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है
क्या गलत कहा है क्या गलत लिखा है मैंने
आखिर मेरे अपने ही मेरी शायरी से परेशान क्यूं है।।
©ANURAG
#City killer attitude quotes in english quotes on love very sad love quotes in hindi silence quotes quotes on life