शीर्षक - बिहार एक‌ नजर में पूर्णियां सा प्यारा, | हिंदी कविता

"शीर्षक - बिहार एक‌ नजर में पूर्णियां सा प्यारा, मिथिला सा मिठास , मधुबनी सा चित्रकार हूँ, मैं फणिश्वर सा कवि हूॅं, भोला पासवान सा स्वच्छ छवी हूँ, हां बिहारी हूँ मैं ! माँ सीता सी प्यारी , शुन्य का अविष्कारी , चाणक्य सा कूटनीतिज्ञ ! दशरथ सा हथोड़ा ,‌ राजनीति का सवेरा हूँ , हाँ बिहार हूँ मैं ! कोसी सा जिद्दी ,‌ गंगा का स्वच्छ निर्मल धार हूँ, हाँ बिहारी हूँ मैं! मैं ही शारदा , मैं ही उदित, मैं ही हर दिल की आवाज हूं, हां में ही बिहार हूँ ! मैं ही मिथला की मधुर गीत, मैं ही विद्यापति का संगीत हूं, हां मैं बिहार हूं ! गोविंन्द सा बलिदानी कुवर सा, स्वभिमानी दिनकर सा ज्ञानी, देश का गौरव राजेंद्र प्रसाद हूँ मैं, हाँ बिहार हूँ मैं ! अभिषेक सिंह ( पूर्णियां बिहार ) ©Writer Abhishek Anand 96"

 शीर्षक -  बिहार एक‌ नजर में 
पूर्णियां सा प्यारा,
मिथिला सा मिठास ,
मधुबनी सा चित्रकार हूँ,
मैं फणिश्वर सा कवि हूॅं,
भोला पासवान सा स्वच्छ छवी हूँ,
 हां बिहारी हूँ मैं !
 माँ सीता सी प्यारी ,
शुन्य का अविष्कारी ,
चाणक्य सा कूटनीतिज्ञ !
 दशरथ सा हथोड़ा ,‌ 
राजनीति का सवेरा हूँ , 
हाँ बिहार हूँ मैं !
 कोसी सा जिद्दी ,‌
गंगा का स्वच्छ निर्मल धार हूँ, 
हाँ बिहारी हूँ मैं!
मैं ही शारदा ,
मैं ही उदित,
 मैं ही हर दिल की आवाज हूं,
हां में ही बिहार हूँ !
मैं ही मिथला की मधुर गीत,
 मैं ही विद्यापति का संगीत हूं,
 हां मैं बिहार हूं !
  गोविंन्द सा बलिदानी कुवर सा,
  स्वभिमानी दिनकर सा ज्ञानी,
 देश का गौरव राजेंद्र प्रसाद हूँ मैं,
 हाँ बिहार हूँ मैं !

    अभिषेक सिंह 
     (  पूर्णियां बिहार )

©Writer Abhishek Anand 96

शीर्षक - बिहार एक‌ नजर में पूर्णियां सा प्यारा, मिथिला सा मिठास , मधुबनी सा चित्रकार हूँ, मैं फणिश्वर सा कवि हूॅं, भोला पासवान सा स्वच्छ छवी हूँ, हां बिहारी हूँ मैं ! माँ सीता सी प्यारी , शुन्य का अविष्कारी , चाणक्य सा कूटनीतिज्ञ ! दशरथ सा हथोड़ा ,‌ राजनीति का सवेरा हूँ , हाँ बिहार हूँ मैं ! कोसी सा जिद्दी ,‌ गंगा का स्वच्छ निर्मल धार हूँ, हाँ बिहारी हूँ मैं! मैं ही शारदा , मैं ही उदित, मैं ही हर दिल की आवाज हूं, हां में ही बिहार हूँ ! मैं ही मिथला की मधुर गीत, मैं ही विद्यापति का संगीत हूं, हां मैं बिहार हूं ! गोविंन्द सा बलिदानी कुवर सा, स्वभिमानी दिनकर सा ज्ञानी, देश का गौरव राजेंद्र प्रसाद हूँ मैं, हाँ बिहार हूँ मैं ! अभिषेक सिंह ( पूर्णियां बिहार ) ©Writer Abhishek Anand 96

#SunSetबिहार

People who shared love close

More like this

Trending Topic