White (A letter to the past)
देखे जो ख्वाब रातों में मेरे वो ख्वाब लौटा दो
कोशिश करके हारी जिनमे वो सुलगते शाम लौटा दो
सुना हैं बहुत कुछ दे रहे हो बिना माँगे आजकल तुम
गुम हो जाए गम सारे जिसमें वो माँ का आंचल लौटा दो
*******************
©Yogita Rani singh
#love_shayari खूबसूरत दो लाइन शायरी