सूखे हुए ज़ख़्माें पे खंजर चला गया
लड़ने लगीं हैं बिल्लियां बंदर कमा गया। (१)
माज़ी की हक़ीक़त को अंदाज़ नया दे
नफ़रत भरे अलफ़ाज़ में पढ़कर सुना गया।(२)
चिंटू को दिख रहा है जो रंगीन आसमां
सच में मदारी फिर उसे चूना लगा गया। (३)
जलने लगी है पोटली नफ़रत की आंच से
ठंडी हुई थी आग जो फिर जला गया। (४)
©Sanjiv Nigam
#कश्मीर_फाइल्स