सोने की चिड़िया कहलाता
सारा जग यहाँ शीश नवाता
अध्यात्मिक विश्व गुरु कहा जाता
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान कहलाता।
हिमालय जिसके सर का ताज बने
महासागर चरणों को नमन करें
सुंदर वन जिसका श्रृंगार करें
मिट्टी से अपनी हम प्यार करें।
बड़ों को आदर सम्मान मिलें
बच्चों संग खेलें स्नेह करें
परिजनों के साथ रिश्ते निभाते
परिवार कुटुंब यहाँ है पाए जाते।
आज़ादी का अमृत महोत्सव बनाए
वैर वैमनस्य को मन से हम मिटाएं
धर्म जातिवाद को समाज से हटाएं
प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाएं।
हरप्रीत कौर
©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
#SunSet #हिन्दुस्तान