तुमने अभी हक जताया ही कहां है
बेफिक्र होकर हक जताया करो,
सुबह उठते होगे जल्दी तो फिर मुझको भी
उठाया करो । तेरा हूं तेरा रहूंगा,
इसके सिवा कोई चाहत नहीं करूंगा।।
उदास होकर भी तुम मेरे लिए बेवजह
मुस्कुराया करो ।।🤗
@तुम्हारा अहसास
©love you zindagi
#UskeHaath #साथ #hak #चाहत