White "जीवन जीना है"
जीवन जीना है,तो जिओ सिर्फ शेरदिल इंसान की तरह
बाकी सियार तो बहोत है,मौसम में पतझड़ की तरह
मृत्यु जीवन का सत्य है,जीवन जीना है,जुगनू की तरह
व्यर्थ वासनाओं में उलझकर न मर ,कीट,पतंगों की तरह
मौत एकदिन सबको आनी,ज़माना याद रखे तेरी कहानी,
जीवन जीना है,तो जिंदादिली से जिओ,फूलों की तरह
जीवन ऐसे मत जीना,लोग हमें समझे,एक शूल की तरह
जीवन जीना है,जिओ सबको रोशनी देनेवाले सूर्य की तरह
सूर्य स्वयं जलता है,पर वो उजाला देता,ईश्वर की तरह
इस जीवन मे बहोत छद्म उजाले है,निशाचरों की तह
आओ इस जीवन को निकाले हम छद्म चांद,तारों से
भीतर जलाएं सत्य दीपक,एक सच्चे मनुष्य की तरह
छोड़ दो व्यर्थ के सारे प्रलोभन,गुड़ में मख्खी की तरह
उम्र ढली,सब ही छूट जायेगा,अंगारों में राख की तरह
रखो सिर्फ मन ईश्वर में,शरीर मे चलने वाली साँसों की तरह
वो दिन दूर नही,तुम्हे कस्तूरी मिलेगी फूल में खुश्बू की तरह
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"
©Vijay Kumar उपनाम-"साखी"
#save_tiger