कभी कभी हमें उन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता हैं
जिसमें हमें अकेलापन, एकांत और अनदेखापन मिलता हैं।
सारी चीजें हमारे विपरीत होती हैं और हमारे अपने भी।
लेकिन हमें उनसे हारना नहीं हैं
ना ही उनकी वजह से खुद को गिराना हैं
ना ही उनसे भागना हैं।
याद रखें अक्सर वहीं चीजें अकेली और अनदेखी होती हैं
जिनको पाने की औकात लोगों में नहीं होती।
वो लोग चाहते हैं कि आप उनके पास जाओ
क्योंकि वो आपके पास आने की औकात नहीं रखते।
इसीलिए अगर आप अकेले हैं और आपके साथ अनदेखापन हो रहा है
तो उसे वैसा ही रहने दे।
चिंता न करे वो काम दूसरों को करने दे।
©Buddywrites
#good_night #Love #Life #Thoughts #Nojoto #nojohindi