Unsplash जमाना क्या कहता है मुझे बताओ साथी
बहुत कुछ कहता है तो भी मुझे बताओ साथी
मैं उनसे सवाल करूंगी
हां बिल्कुल सवाल करूंगी की
द्रोपती के चीर हरण पर क्यों नहीं कहा
राधिका के प्रेम विरह पर क्यों नहीं कहा
सीता के गृह त्याग पर क्यों नहीं कहा
पेट के आग पर क्यों नहीं कहा
पैसे के पाप पर क्यों नहीं कहा
गरीबों के विलाप पर क्यों नहीं कहा
युद्ध है राम पर क्यों नहीं कहा
अत्याचार आम पर क्यों नहीं कहा
किसान के रात पर क्यों नहीं कहा
झोपड़ी की बरसात पर क्यों नहीं कहा
बेटियों के मान पर क्यों नहीं कहा
सीमा की जवान पर क्यों नहीं कहा
लाठी के विवशता पर क्यों नहीं कहा
शासन की विफलता पर क्यों नहीं कहा
©साइबेरियन
#Book