बदला लेने वालो ने बदला ले लिया
पर एक मां का पूरा संसार उजाड़ दिया
किया जिसने उसका इतने नाजों से पालन पोषण
चंद ही मिनटों में उसको मौत के घाट उतार दिया
एक मां का इकलौता पुत्र छीन कर उन्होंने
उस मां का सीना फाड़ दिया
क्या बीत रही होगी उन मां बाप पर
जिनका एक जिगर का टुकड़ा था
जिसको गुंडों ने इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया ।
©diksha
#sidhumoosewala
#BirthDay
#legend