वो कहता था ,तू सादगी में भी गज़ब ढाती है और रंगीन | हिंदी Video
"वो कहता था ,तू सादगी में भी गज़ब ढाती है
और रंगीन दुप्पटे में तो कहर ढाती है।
तेरा होना ही अंधेरे में उजालों का एहसास देता है।
और कहता था कि तेरे होठों के पास का तिल ,बस वहीं रहता है मेरा दिल।❤"
वो कहता था ,तू सादगी में भी गज़ब ढाती है
और रंगीन दुप्पटे में तो कहर ढाती है।
तेरा होना ही अंधेरे में उजालों का एहसास देता है।
और कहता था कि तेरे होठों के पास का तिल ,बस वहीं रहता है मेरा दिल।❤