गर्म चाय, लेकिन ठंडा शरीर...
चाहें सर्दी का मौसम हो या गर्मी का चाय पीने के बाद शरीर हल्का सा ठंडा हो जाता है. इसका कारण है कैफीन. इस कैमिकल से फैट एनर्जी में बदलता है और पसीना आता है. हालांकि, इससे बहुत ज्यादा गर्मी नहीं लगेगी, लेकिन फिर भी शरीर ठंडा हो जाएगा. कुछ खास तरह की चाय से फैट जल्दी बर्न होता है... यही वजह है कि पतले होने के लिए लोग ग्रीन टी पीते हैं...
virat_mishra_ji
#eveningtea