White फर्ज निभाने वाला सदा ही
दिल पर चोट ही खाता है
सब कर्तव्य निभाकर भी
बुरा सबसे कहलाता है
आज का जमाना ऐसा है
सच्चा झूठा बन जाता है
जी हजूरी वाला ही बस
अब सबके मन को भाता है
इसी कारण इस जमाने से
जब दिल खट्टा हो जाता है
खुदगर्ज बन जाती है दुनिया
और जमाना बदला कहलाता है
©Anita Mishra
#good_night कविता कोश