दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है
जब भारत मां का बीर शहीद होता है
जो सीमा पर सीना चौड़ा करके खड़ा होता है
देश के लिए अपना चैन और सुकून होता है
दिल दुखता है अंदर ही अंदर सोता है
जब भारत मां का वीर शहीद होता है
जिसका राजनीतिक से ना कोई वास्ता है
फिर भी वह गन्दी राजनीति शिकार होता है
वह अपने ही देश में अपमानित होता है
दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है
जब भारत मां का वीर शहीद होता है
किसी का कहना है की ये बलात्कारी होता है
तो किसी का कहना है की ये हत्यारी होता है
तो सुन तू रात को चैन से इसी के कारण होता है
दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है
जब भारत मां का वीर शहीद होता है
दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है
भारत मां का वीर शहीद होता है
ये ना किसी धर्म ना किसी जात का होता है
ये सिर्फ भारत माता का वीर पुत्र होता है
और गद्दारों के लिए यमराज का दूत होता है
दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है
जो भारत मां का वीर शहीद होता है
बटूए में परिवार की एक फोटो और हाथ टि्गर पर होता है
दिल और दिमाग में भारत मां की रक्षा का जज्वा होता है
भारत के विरुद्ध हर आवाज को मिटाने का दम होता है
दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है
जब भारत मां का वीर शहीद होता है
©prayanjali Sharma
Mera Bharat🙏🇨🇮🇨🇮
#merabharat