______________________
❤️🩹🥀क्या होगा....??
***********************
नाराजगी ख़त्म हो जायेगी,
रूठ जाने से क्या होगा...!!
याद तो फिर भी आएगी,
भूल जाने से क्या होगा...!!
रिश्ता तो फिर भी रहेगा,
छूट जाने से क्या होगा...!!
अगर साथ लिखा होगा,
जिंदगी के सफर में...!!
किस्मत फिर ढूंढ लाएगी,
दूर जाने से क्या होगा...!!
_______________________
💗 writer_Abhi💗
***************************
©Abhi raj
#leaf