बीते विवाह के जितने भी वर्ष,
निकला उसका यह निष्कर्ष,
सुख दुख में संग आप रहे
मिले जीवन में हर्ष ही हर्ष।
बंधी जबसे है जीवन की डोर
एक दूजे के संग बीते हर भोर,
प्यार असीम अनंत रहे
दिखे ना जिसका ओर छोर।
आकाश भर दे दूँ दुआएं
दूर हो सारी बलाएं,
वैवाहिक वर्षगांठ की
दीदी और जीजा जी को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
©savita singh Meera
वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं