ज़ब तक मैं ज़िंदा हूं मेरे गीत, तेरी बातें, तेरी दास्तां सबको सुनाई जाएगी
मेरे मरने के बाद मेरी किताब भी गुमनामी के अँधेरे में खो जाएगी
नहीं लूंगा सहारा उस दिन किसी किताब का
आँखे बंद होते होते अतीत की कहानी उस दिन जुबानी याद आएगी
मेरी किताब और मेरी चिता उस दिन एक साथ जलाई जाएगी
©Pankaj Bhardwaj
#Vo_mere_pass_aaye
#sayari #sayri #Break #Dil #दिल