ज़िन्दगी हमें सब्र सिखा रही हैं कि एक दिन सब ठीक होगा
यह आश लगाये हम बस इंतजार कर रहे हैं
जिस तरह एक अंधकार से भरे कमरे में प्रज्वलित दिया
रहता हैं जो हमें नई आशाये नई उम्मीद देता हैं
ज़िन्दगी में मिली सिख हमें
तैंयार करती हैं नई चुनौतीयों के लिए
इक उम्मीद नई सी देती हैं
वाकई में एक दिन सब ठीक होगा।
©nikita kothari
#zindgikisikh #vkt