नर्म नाज़ुक होता हे ये रिश्ता ,
न पैसे से बिकता है ये रिश्ता।
न छुपाने से छुपता है ये रिश्ता,,
न दिखाने से दिखता है ये रिश्ता।।
क्या नाम दु इस रिश्ते को,,,
कोई नाम आता नही याद मुझे।।।
बस एहसासों का है ये रिश्ता,,,,
न संबंध हे खून का कोई ।।।।
फिर भी इतना प्यारा है ये रिश्ता,,,,,
न पैसे से बिकता है ये रिश्ता - 2
Happy friendship day 👭 ,👬।🥰🥰
©Reena Pal
#sadakदोस्ती के नाम✍🏻