White
✨ ख्वाबों में बस तेरी तस्वीर है,
❤️ दिल के हर कोने में तेरी ही जंजीर है।
😊 तेरी मुस्कान से रोशन ये चमन,
💔 तेरे बिना लगता है सब सूना गगन।
🌹 चाहा तुझे दिल से, ये इल्ज़ाम नहीं,
🙌 तेरे बिना कुछ भी मेरे नाम नहीं।
💭 हर सांस में है तेरा एहसास गहरा,
🌸 तेरी राहों में बिछा है प्रेम का सेहरा।
🔙 लौट आ, कि दिल को सुकून मिल जाए,
🌊 या फिर दर्द को चुपचाप कोई किनारा मिल जाए।
अंत में कहूंगा।
राह देखेंगे तेरी, चाहे जमाने लग जाए,
⏳ या तो तू आए 🌹 या हम ठिकाने लग जाए। 💔🔥
©Sanjeev Thakur
#love_shayari poetry in hindi love poetry in hindi poetry on love love poetry for her