एक खत अपनों के लिए
नेमतें इतनी बरस रही हैं,
लब्ज़ मेरे ख़ामोश है,
लग रहा तांता बधाईयां का,
स्नेह,आशीर्वाद ये सिलसिला ताउम्र मिलें,
आबदार मिलेंगे हर मोड़ पर ऋण चुकाने,
जैसे दौड़े आयें श्री कृष्ण सखा बंधु बांधव से मिलने।।
मेरे जन्मदिवस पर फेसबुक, वाट्सअप, इंस्टा, कॉल,व्यक्तिगत रूप से बधाईयां दी। आप सभी का स्नेह आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे।
आप सभी बहुत अच्छे हों।।
चंद्रवीर गर्ग "आबदार"
©चंद्रवीर गर्ग आबदार
#zindagikerang @Anuradha Sharma @Mahendra Joshi @Pk_official.09 udass Afzal khan @Anshu writer