तू मेरा एक विचार है
तू मेरी वो सोच है जिसे मैं
हर रोज हर घड़ी सोचती हूं
क्या तुझे सोचना काफी है
मेरे लिए
तू मेरी सोच में ही नही है
तू मेरे हर बात में है
कैसे कहूं क्या है मेरे लिए
बस इतना समझ लो
की तुझे न सोचूं तो मेरी
सोच पूरी नही हो सकती
©Rishu singh
#MemeBanao तू मेरा एक विचार है
तू मेरी वो सोच है जिसे मैं
हर रोज हर घड़ी सोचती हूं
क्या तुझे सोचना काफी है
मेरे लिए
तू मेरी सोच में ही नही है
तू मेरे हर बात में है
कैसे कहूं क्या है मेरे लिए