White बहुत मौके देती है,
एक स्त्री पुरुष को,
पुकारती है कई बार,
कभी चीख कर,
कभी हौले से,
कभी आँखों से,
कई बार दिखाती है उदारता,
कई बार करती है माफ,
कई बार करती है अनदेखा,
उसकी बेख्याली को ,
खुद में खुद को,
हमेशा के लिए समेटने के लिए..!
©Matangi Upadhyay( चिंका )
बहुत मौके देती जिंदगी। #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Life #Tulips