White चलो मिट्टी के इन दियों से छत और आंगन सजाते हैं ।
जो लोग बाजार तो सजा देते हैं,
पर मजबूरियों के कारण अपने घर नहीं सजा पाते हैं ।।
इस बार ख्याल उनका भी रखते हैं,
जो अपने हाथों की कला से दीपक बनाते हैं ।।
खरीदकर दीपक उनसे चलो हम इस बार,
उनके घर भी खुशियों के दीपक जलते हैं ।।
©M9jpooniya
#Sad_Status