फैसले तो अनेकों होते हैं यहां , जिंदगी के, कुछ सही भी, और कुछ गलत भी होते हैं, हम तो इतना ही जानते हैं ऊपर वाले की अदालत में अगर हम सही हैं नीचे के फैसलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जज साहब को भी वहां हाजरी लगानी पड़ेगी,
जय श्री कृष्णा
©anup.ji.star
मेरे विचार से आप लोग सहमत हैं तो कमेंट कीजिएगा 👌💫👌🎤💫