नमस्कार दोस्तों आप सब कैसे है?
आशा करता हूँ आप सब अच्छे होंगे
भारत की खोयी हुई सांस्कृतिक विरासत और मूल मानवीय आदर्शो को पुनः जागृत करने के लिए आवश्यक है इस देश मे सिर्फ मात्र संस्कृत और हिंदी को महत्वपूर्ण स्थान मिले जिससे देश का प्रत्येक नागरिक प्राचीन भारतीय संस्कृति विरासत वेद पुराण आदि को पढ़कर समझकर एक आदर्शवादी व्यक्ति बनकर नवीन प्रागढ़ विश्वगुरु भारत बन सके ना की अंग्रेजी भाषा को अपनाते हुए अंग्रेजो का गुलाम बने हुए शोषित होते रहे। दोस्तों चीन आज अमेरिका को आँखे दिखा रहा है क्यों क्योंकि उन्होंने अपनी भाषा बोली को सम्मान दिया अपनी संस्कृति विरासत को संभाला हुआ है। जय हिन्द दोस्तों अगर आपको मेरा बात सही लगा तो लाइक करें फ़ॉलो करें शुक्रिया
©Sanatan
नवीन भारत। New India Mission #India #IndependenceDay #Quote