किसी ने कहा था मुझे आज भी याद है...
तुम भी याद रखना....🖊️
कि कोई इतना खुशनसीब नहीं दुनिया में...
जिसपर हर किसी को ऐतबार हो...
जिसे पसंद करें हर कोई....
हर किसी का वह ख़ास हो....
खटकोगे कुछ नज़रो में तो कभी बदनाम भी होंगे....
कुछ अपनों के स्वार्थ का शिकार भी होंगे....
साथ बैठकर हसने वाले धोखा भी दे सकते हैं......
और जिनसे ऐसी उम्मीद नहीं होंगी शायद.....
तुम्हारे नुकसान पर नफा भी ले सकते हैं...
तो तुमको क्या करना है कि
ऐतबार करना छोड़ दो....
पड़ताल करो अपनों की भी.....
नकली अपना छोड़ दो....
अफवाहों का जब गुट बने... तो
शिरकत करना छोड़ दो....
दुनिया खाली बर्तन है...
बहस मत करो... ठठेरा बनना छोड़ दो.....
Palak Gupta
writersvoice.. .palak
©palak gupta
#Flower