सब कहते है कि जिन्हे वो चाहते है वो चाँद के जैसे है।
पर मै इस बात को नही मानता।
जिन्हे मैने प्यार किया है,मुझे तो वो सूरज जैसे लगते है
जो हमेशा रोशनी से भरे हुए चमकते रहते है।
चाँद के जैसे तो मै हूँ जो हमेशा अंधेरे मे रहता हूँ।
अगर वो रोशनी देते है तो ही मै चमक पाता हूँ, नही तो अंधेरे मे ही कही खोया रहता हूँ।
सूरज के बिना चाँद का कोई आस्तित्व नही।
©Atul Rajput
sun & moon