कोई फर्क नहीं पड़ता अब
कोई बात करें या ना करें
संग चले या ना चले
अपना बनाए या छोड़ दे
मुंह फेरे या मुंह मोड़ ले
मैं डरता नहीं अपनी तन्हाई से
रहा ना खैफ किसी रुसवाई से
तो वेहसत भी होती नहीं
कि अब किसी से क्या मिले
किसी से दिल ही ना मिले
तो क्या फर्क पड़ता है
फिर उससे क्या मिले
गम मिले या सोक मिले
ले जाए यह दिल
बेसिक इसे तोड़ दे
अगर किसी को सुकून मिले....
©BIKASH SINGH
#कोई फर्क नहीं पड़ता....
कोई फर्क नहीं पड़ता अब
कोई बात करें या ना करें
संग चले या ना चले
अपना बनाए या छोड़ दे
मुंह फेरे या मुंह मोड़ ले
मैं डरता नहीं अपनी तन्हाई से