*छुअन* ====== आज पानी को बहते देखा कुछ अलग नजर | हिंदी Shayari Video

" *छुअन* ====== आज पानी को बहते देखा कुछ अलग नजरिये से, लगा तुमसा ही कुछ-कुछ ऊपर से थोड़ा उफनता हुआ पर शायद भीतर से शान्त था । उसकी फुहारों की छुअन कुछ तुमसी लगी, कोमल और शीतलता से भरी । उसे में अपने आलिंगन में ले समेट लेना चाहता था खुद में, लेकिन कर न पाया जैसे तुम्हें नहीं कर पाता हूं । हां पर उसका स्पर्श मुझे तुम्हारे स्पर्श सा लगा, वो मुझे छू रहा था तुम्हारी तरह और मैं बस खोया ही रहा , पता ही नही चला कब मैं पूरा भीग चुका था, और वो मुझमें समा गया..... ©shubham jain *parag* "

*छुअन* ====== आज पानी को बहते देखा कुछ अलग नजरिये से, लगा तुमसा ही कुछ-कुछ ऊपर से थोड़ा उफनता हुआ पर शायद भीतर से शान्त था । उसकी फुहारों की छुअन कुछ तुमसी लगी, कोमल और शीतलता से भरी । उसे में अपने आलिंगन में ले समेट लेना चाहता था खुद में, लेकिन कर न पाया जैसे तुम्हें नहीं कर पाता हूं । हां पर उसका स्पर्श मुझे तुम्हारे स्पर्श सा लगा, वो मुझे छू रहा था तुम्हारी तरह और मैं बस खोया ही रहा , पता ही नही चला कब मैं पूरा भीग चुका था, और वो मुझमें समा गया..... ©shubham jain *parag*

#rainfall #rain #Love #touch
#Deep #pyaar #feelings

People who shared love close

More like this

Trending Topic