Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Marriage अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। जून 2023 में दोनों ने अपनी शादी की गोल्डन जुबली मनाई थी। जंजीर के सुपरहिट होते ही दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी में कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं पहुंचा था सिर्फ ये पांच लोग बराती बने थे।
©LoVE fOr eVer
#lightpole