lovefingers मेरे पास समुद्र है, पर खारा है
जिसका किसी अनजान बस्ती में रहता कोई प्यारा है....
मैं कश्ती भी बनूँ तो वो डूबा लेता है मुझको,
अब तु ही बता ( भला ) वो कैसे मेरा सहारा है....
गर , मैं होना चाहूं उसकी चाहत में मसरूफ अगर ,वो
कर लेता मुझसे ही दूर किनारा है....
कभी आँखों में नफरत तो कभी होठों पर, मुस्कान दिखाता है,
ना जाने कैसे करता मेरा हमदम इशारा है...
मैं बंदिशों की जकड़न में रहते हुए भी उसे ही चाहती हूं,
पर जानती हूं, उस सक्स से मोहब्बत, मतलब मेरी जिंदगी का हजारा है....
और
कमबख्त आता ही नहीं ये दिल् किसी पर भी, वो बेवफा,
और खुद गरज़ शख्स न जाने क्यूँ मुझे जान से प्यारा है.....
Sku😇✍️✍️
©Shakina
#lovefingers #love sayri
#selfsayari