White जो खून बहा है शहीदों का.....
1.जो खून बहा है शहीदों का
कीमत उसकी चुकानी है
अब आगे बढ़े ना रुकेंगे कदम
हमने ये मन में ठानी है।
2. कह गए शहीद इस जीवन में
देश के लिए अगर तुम नहीं लड़े
क्या लाभ है फिर इस जीवन का
बेकार जाएगी ये जवानी है |
3. हम खाते कसम तिरंगे की
जो याद सदा ही दिलाता है
हम सब मिलकर अदा करे
शहीदों ने दी जो कुर्बानी है।
4. चाहे जो भी हो जाए
मरेंगे बस वतन के लिए
सौगंध खाते हम इस मिट्टी की
छिपी जिसमें अनगिनत कहानी है।🙏🙏
©Vishwas Singh@123
#sad_quotes