BeHappy मुस्कुराते हैं खुलके, वजह की तलाश नहीं करत | हिंदी Motivation

"BeHappy मुस्कुराते हैं खुलके, वजह की तलाश नहीं करते जीते हैं अपनी मौज में, कोई सवाल नहीं करते जिन्दगी है तो खुशी और गम दोनों ही मिलेंगे उलझ कर गम के दलदल में खुशियां कुर्बान नहीं करते खुद पर है यकीन, किसी से आस नहीं रखते दिल की बात जुबां से हर बार नहीं कहते फितरत है बदल जाने की अब तो यहां लोगों की मरहम लगाए जख्मों पर कोई, ऐसे इंसान नहीं मिलते मुस्कान ही मेरी चाहत है, गम को पास नहीं रखते वक्त के साथ बदल जाए, ऐसे भाव नहीं रखते निभा लेते हैं साथ जो चाहे है सच्चे दिल से मुझे क्यूंकि सिद्दत से चाहने वाले हर बार नहीं मिलते... ©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ "

BeHappy मुस्कुराते हैं खुलके, वजह की तलाश नहीं करते जीते हैं अपनी मौज में, कोई सवाल नहीं करते जिन्दगी है तो खुशी और गम दोनों ही मिलेंगे उलझ कर गम के दलदल में खुशियां कुर्बान नहीं करते खुद पर है यकीन, किसी से आस नहीं रखते दिल की बात जुबां से हर बार नहीं कहते फितरत है बदल जाने की अब तो यहां लोगों की मरहम लगाए जख्मों पर कोई, ऐसे इंसान नहीं मिलते मुस्कान ही मेरी चाहत है, गम को पास नहीं रखते वक्त के साथ बदल जाए, ऐसे भाव नहीं रखते निभा लेते हैं साथ जो चाहे है सच्चे दिल से मुझे क्यूंकि सिद्दत से चाहने वाले हर बार नहीं मिलते... ©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ

#beHappy
#love_u_zindagi💝

People who shared love close

More like this

Trending Topic