BeHappy ऐ नटखट जिंदगी!
कितना हलचल मचाओगी?
थोड़ा और सोचने का
कुछ इंतजाम करने का
मौका तो दो ना
जरा संभलने दो सबको।
ऐ सुन! नहीं डरते तुझसे
कर्म नाम की चीज
है सब के पास
कड़ी मेहनत करते है।
भूख चैन को भूल के
काम में मशगूल है
जिंदादिली से वफा निभाते है।
इसलिए मेरी इल्तिज़ा सुन
किसीसे बेवफ़ाई मत जताना
अनदेखे किस्मत मे
चाहत की बारिश बरसाना
नसीब मे भर देना
खुशियोंको हरियाली से
क्योंकि जिंदगी सब चाहते हैं।
©pritinad प्रितीनाद
#beHappy ######