कई बार तेरे साथ जिए हैं..
कई बार तेरे बगैर सिसके भी हैं..
तू रहा नहीं मेरे पास इतना..
पर कई साल तेरे अंदर जिए भी हैं..
खुशियां बहुत बांटी है हमने..
पर अकेले ग़म भी कम नहीं समेटा हमने..
तू खुश रहे, सिंदूर रहे, आबाद रहे..
जन्मदिन के कई केक काटे और सभी
को खिलाए होंगे तुमने..
इस दिन,हमने भी कई साल केक काटे है तेरे नाम के, तेरे बगैर..
और बिना आंसू बहाए तेरा हाथ समझ खुद को खिलाए भी हैं हमने।।
बधाई हो तुम्हे जन्मदिन की।।
wish you a very very happy birthday..enjoy your special day..222
©Ye Mere Alfaaz
#Love
#BirthDay wishings