2024रीनूYear 2024 //
बीती बातों को हम याद नहीं करते l
दिल को गम से नाशाद नहीं करते l
बेजा बातों को दिल पे नही लेते हम,
घुट घुट कर वक्त बरबाद नहीं करते l
जिनको मिलने की चाह नहीं हमसे
उनसे मिलने की फरियाद नहीं करते।
जिन की बातों से दिल में पीड़ होती,
ऐसे लोगों से अब संवाद नहीं करते l
क्या सही और गलत क्या वो जाने,
"रीनू "इस पर हम विवाद नहीं करते।
रीनू
©Reenu Sharma
#teatime