White उम्मीद
मुझे उम्मीद है वो आयेगा ,
जब मैं न भूली वो कैसे भूल जायेगा ..
ख्वाब जब देखे मैंने
पूरा करने की ठानी
मैं बनने न दूंगी अधूरी कहानी ,
उम्मीद पर तो दुनिया टिकी होती है ,
वो नही आयेगा सोचकर मेरी जान जाती है ..
मुझे बस वही पसंद है ,,
मैंने अपना दिल का दरवाजा बंद कर लिया है..
प्यार किया है तो निभाऊंगी,
अपनी बाकी की जिंदगी उसके नाम कर दिया हैं..
मुझे उम्मीद है वो एक दिन जरूर आयेगा,
मुझसे दूर जाने के लिए पछताएगा
कोई कह दे उसे
संभाल कर रखे मुझे
एक दिन चली गई तो ये दिन वापस न आयेगा...
©NISHA DHURVEY
#goodnightimages