White विटप का हिस्सा होती
अगर विटप का हिस्सा होती ।
ना तमन्ना, ना ज्ञान की अभिलाषा होती ,
फल -फूल, छांव देना ही मेरी परिभाषा होती ।
अगर विटप का हिस्सा होती ।
मोहब्बत के लिए फूल देती,
भिखारी को फल देती ,
जलते पांव को छांव देती।
अगर विटप का हिस्सा होती।
परिंदे के पंखों को विराम देती,
थके हुए जिस्म को आराम देती,
सुख लकड़ी गिर भी जाती,
तो किसी के बुढ़ापे का सहारा होती ।
अगर विटप का हिस्सा होती।
©Priyanka pilibanga
अगर विटप का हिस्सा होती